76 वां गणतंत्र दिवस का पर्व शहीदों को याद करते हुए हर्षउल्लास के साथ मनाया - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

76 वां गणतंत्र दिवस का पर्व शहीदों को याद करते हुए हर्षउल्लास के साथ मनाया

आगरा (राष्ट्र की परम्परा )आगरा संत नगर पार्क दयाल बाग में स्थित विश्व हिंदू महासंघ भारत मातृशक्ति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह सचिव समाजसेवी सुनीता मेहता की अध्यक्षता में 76 वां गणतंत्र दिवस का पर्व शहीदों को याद करते हुए हर्षउल्लास के साथ मनाया। विश्व हिंदू महासंघ भारत मातृशक्ति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह सचिव समाजसेवी सुनीत मेहता के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया। गणतंत्र दिवस पर्व एवं झंडा रोहण कार्यक्रम में दयाल बाग संत नगर कॉलोनी के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी मातृशक्तिया उपस्थित रही ,परवीन साहनी,मीनू पुरी, मीना भसीम‍, सुनीता अरोड़ा,आशा मनवानी,शशि कपूर,सीमा बंपरी,रुचि अग्रवाल, प्रभा निगम,राजीव अरोड़ा,सचिन, आदि लोग उपस्थित रहे।