March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डी.जी.पी. के हाथों से प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से सम्मानित होंगे एसपी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। गणतन्त्र दिवस-2025 के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. द्वारा पुलिस अधीक्षक बहराइच राम नयन सिंह को शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. द्वारा सेवा अभिलेखों एवं शौर्य के आधार पर ‘‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’’ एवं ‘‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’’ तथा सेवा अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया जाता है।