March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चौथी बार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने राजेंद्र प्रसाद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । महाराज सिंह कालेज इंटर कालेज (प्राचीन भवन) में माध्यमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं जनपदीय कार्यकारणी का वार्षिक निर्वाचन चुनाव अधिकारी अशोक कुमार पांडेय बलरामपुर एवं बहराइच के पूर्व मंडलीय मंत्री एवं संरक्षक धनश्याम मिश्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष के पद पर लगातार चौथी बार राजेन्द्र प्रसाद 14 मतों से विजयी हुऐ। जिला मंत्री पद पर शशींद्र पाठक लगातार पांचवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर रामपाल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए। आय-व्यय निरीक्षक पद पर राकेश कुमार मौर्य एवं उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः सुप्रिया राव, हनुमान प्रसाद, राजीव कुमार श्रीवास्तव,गिरिवर प्रसाद त्रिपाठी, अखिलेंद्र चौधरी अजय कुमार यादव एवं राजेन्द्र बाबू निर्विरोध निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री पद पर कलीम अहमद, राघवेंद्र सिंह, कैलाश प्रसाद, भूपेंद्र बहादुर सिंह एवं सिद्धनाथ पाठक निर्वाचित घोषित किए गए। प्रांतीय प्रतिनिधि में सत्येंद्र त्रिपाठी,काजी इरशाद अहमद एवं विकास तिवारी निर्विरोध निर्वाचित किए गये। सभी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को माला व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर बृजेन्द्र कुमार शर्मा, राम संवारे पांडेय, सुनील कुमार, शिवकांत वर्मा, दुर्गेश मौर्य, संतोष चंद्र शुक्ल, गिरिजा शंकर पाण्डेय, प्रकाश पटेल, मनोज कुमार यादव, ज्ञान कनौजिया, विनोद कुमार मिश्र, गजेंद्र मणि, धनश्याम वाजपेई, बृजेन्द्र मिश्र, यशपाल सिंह,अरूण चौधरी, सुमैया मसूद, उमेश शुक्ल, प्रमिलेश जायसवाल, सुनैना मित्रा समेत आदि शिक्षक मौजूद रहें।