Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने किया पुस्तकालय निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया पुस्तकालय निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी ने राजकीय इन्टर कालेज के अतिरिक्त कक्ष एवं पुस्तकालय के निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी० स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉरपोरशन लि०, बस्ती द्वारा कराया जा रहा है तथा छत एवं भवन से सम्बन्धित ध्वस्तीकरण कार्य प्रगति पर है। बरामदे के छत में सरिया व शटरिंग का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में गैलेन्ट कम्पनी की सरिया लगायी जा रही है, इस परिसर के शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा प्रयोगशाला का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है।
उन्होने निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के दृष्टिगत सहायक अभियन्ता द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान बैरीकेटिंग करके निर्माण कार्य चालू रखने को कहा। प्रधानाचार्य, राजकीय इन्टर कालेज को उन्होने निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य की मानीटरिंग करें एवं बोर्ड परीक्षा के समय संस्था द्वारा बैरीकेटिंग करके निर्माण कार्य किया जायेगा, जिसमें इन्हें सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments