Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedपराक्रम दिवस के रुप मे समाज सेवियों ने मनाया सुभाष चंद्र बोस...

पराक्रम दिवस के रुप मे समाज सेवियों ने मनाया सुभाष चंद्र बोस की जयंती

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय के आवाह्न पर अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व डा. अनिता सिंह नेशनल शुटर के संचालन मे पैडलेगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा समक्ष, जयंती पर पराक्रम दिवस मनाते हुए माल्यार्पण कर नेता जी को नमन किया।
इस दौरान प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर देश के वीर जवानों,महापुरुषों एवं सैनिकों के प्रति सम्मान स्वरुप तिरंगा झण्डा लेकर नेता जी अमर रहें व प्रतिमा का परिक्रमा किये।
माल्यार्पण करते हुए अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय व युवाओं ने बोस कि कृतियों को स्मरण कर उनके नारे जय हिन्द तथा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुंगा का जयकारा लगाये। कुलदीप पाण्डेय ने कहा भारत देश कि आजादी दिलाने मे महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी का योगदान सदैव स्मरणीय है।
नेताजी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत व प्रभावशाली व्यक्ति थे।
अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए नेता जी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना कि तथा इनके द्वारा दिये गये जय हिन्द को राष्ट्रीय नारा व तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूगां यह सुप्रसिद्ध नारा अत्यधिक प्रचलन मे आया।जयंती समारोह मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर बोस के प्रति समर्पण हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से डा.अनीता सिंह, विश्वजीत भारती,राजकुमार जायसवाल, डा. सुधाकर सिंह,हरिओम मल्ल,अजीत कुमार,सुनील पाण्डेय,रामेश्वर मिश्रा,जसवीर सिंह,कुवँर युवराज सिंह,सुनील मणि त्रिपाठी,ज्योतिमर्य पाठक,अर्पित कुमार सिंह,चंद्राशु सिंह,विदिशा सिंह, अमन पाण्डेय,अनस खान,काशिफ सैयद,यथार्थ राय,ओजस राय, सूरज मिश्रा,कालिंदी राय,अंकित सिंह, मनोज शुक्ली,प्रदीप कुमार गौतम,अर्पित कुमार सिंह,अनुप्रित सिंह,युक्तिशा सिंह,प्रवीण कुमार राय,रामनयन सिंह चंदन तिवारी एवं संतोष कुमार
आदि भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments