Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedवृहद कार्यशाला का किया गया आयोजन

वृहद कार्यशाला का किया गया आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें जनपद के विभिन्न उद्यमी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, अग्रणी जिला प्रबंधक, सेंट्रल बैंक बलिया के प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक तथा अन्य प्रमुख बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि शामिल रहे। साथ ही, जनसेवा केंद्र संचालकों और स्थानीय युवाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

       कार्यशाला में लखनऊ से आई समाधान समिति की टीम, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ  रजत मिश्रा और प्रखर मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को योजना के बारे में चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया, बैंकों से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, और उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी को विस्तार पुर्वक समझाया । प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत लाभकारी बताया और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

       कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने, उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने, बैंकों के माध्यम से आसान ऋण उपलब्ध कराने तथा उद्यमिता के लिए मार्गदर्शन देने की व्यवस्था पर जोर दिया गया।

           मुख्य विकास अधिकारी ने योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और जनपद के आर्थिक विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने उद्यमों को सशक्त बनाएं। कार्यशाला का समापन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन और सभी संबंधित विभागों एवं बैंकों से समन्वय बनाए रखने की अपील के साथ हुआ।
        कार्यशाला का संचालन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र,  रवि कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments