मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उतर प्रदेश व जनपद न्यायाधीश रामेश्वर के निर्देशन में शुक्रवार को राजकीय बाल गृह बालिका , निधरिया बलिया का वर्चुअल निरीक्षण किया गया,तथा अधीक्षिका,राजकीय बाल गृह बालिका से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि राजकीय बाल गृह बालिका में 71 किशोरिया हैं, इनमें से बलिया की -13, मऊ-2, आजमगढ़-13, गोरखपुर-4, देवरिया-8, महराजगंज-4, कुशीनगर-10, वाराणसी-2, गाजीपुर-9, जौनपुर-4, चन्दौली-1 एवं लखनऊ की -1 किशोरी रह रही है। इनमें से 09 किशोरियों के पास छोटे छोटे बच्चे हैं, तथा 06 किशोरियां गर्भवती है। दो किशोरियां बीमार होने के कारण उनकी दवा इलाज कराया जा रहा है।
पूछ ताछ में सहायक अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि आज किशोरियों को प्रातः नाश्ते में-नमकीन पराठा, सास, चाय, एक फल तथा दोपहर भोजन में-मिक्स दाल, सूखी सब्जी,चावल, रोटी, सलाद व एक मीठा दिया गया है।
पूछ ताछ में सहायक अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हर 15 दिन में जिला अस्पताल बलिया से एक चिकित्सक आते हैं। आवश्यकता पड़ने पर कभी भी आ जाते है। कोरोना का टीका सभी किशोरियों को लग चुका है तथा प्रमाण पत्र भी आ गया है। जो नई किशोरियां बालिका गृह में आ रही हैं, उनके लिए टीका लगवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बालिका गृह में सहायक अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि 16 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हैं, जो चालू हालत में हैं। पूछ ताछ में सहायक अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि दीवाली त्योहार पर किशोरियों को दो-दो सेट कपड़े, जूते व बच्चों के लिए कपड़े और पालना बाटे गये हैं। सहायक अधीक्षिक द्वारा बताया गया कि दीवाली पूजा का सामान मंगाया गया है।
किशोरियों के मनोरंजन हेतु कैरमबोर्ड, लूडो,सतरंज, म्यूजिक सिस्टम तथा टी0वी0 सभी कमरों में लगाया गया है।
सचिव द्वारा सहायक अधीक्षिका को निर्देश दिया गया कि जिन किशोरियों का पता नहीं हैं, उनका बायोमेट्रिक कराकर उनका पता प्राप्त किया जाय और उसके बाद उनके घर परिवार से किशोरियों को मिलाने का प्रयास किया जाय। इस सम्बंध में सहायक अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि इस सम्बंध में पोस्ट आफिस से पत्राचार किया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इस पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ द्वारा प्रवर अधीक्षक, डाकघर बलिया को निर्देशित किया गया कि जिन जिन किशोरियों के पते की जानकारी नहीं हैं, उनके आधार कार्ड के आधार पर बालिका गृह के संवासनियों का बायोमेट्रिक कराते हुए उनके घर परिवार व पते को प्राप्त करना सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे खोये हुए संवासनियों को उनके परिवारों से मिलाया जा सके। सचिव द्वारा सहायक अधीक्षिका को यह भी निर्देश दिया गया कि संवासनियों का उनके घर का पता लगवाकर उनके गार्जियन से बात करके संवासनियों का आधार कार्ड मंाग लिया जाय।
सचिव द्वारा सहायक अधीक्षिका को यह भी निर्देश दिया गया कि गुमशुदा किशोरियों के सम्बंध में उनका जगह जगह बड़े बड़े फोटो, स्टीकर चश्पा कराकर तथा इश्तहार के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाय। इस सम्बंध में जिला प्रोवेशन अधिकारी बलिया से बात करने हेतु सहायक अधीक्षिका को निर्देश दिया गया।
सचिव द्वारा सहायक अधीक्षिका से पूछ ताछ में उनके द्वारा बताया गया कि दिवाली पर मिठाई, पटाखों की व्यवस्था कर लिया गया है। सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि दीवाली के त्योहार पर किशोरियों को मिठाई,पटाखे तथा इस त्योहार को अच्छे से मनाया जाय।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं