
सलेमपुर में पत्रकार पर केस, एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर के पत्रकार गंगेश पांडेय के खिलाफ सलेमपुर कोतवाली में केस दर्ज कराए जाने को लेकर मंगलवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। एसपी ने प्रकरण की जांच के लिए सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ला को लिखा है। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व भाटपार के पत्रकार विपुल कुमार तिवारी और देवरिया के पत्रकार विशाल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वाभिमान जागरण के संपादक एनडी देहाती, पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सुंदरम मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा, मनोज कुमार मद्देशिया, जनसंदेश के जिला प्रभारी विशाल मिश्रा, शशांक भूषण मिश्रा,फ़ैज़ इनाम अमर भारती के जिला प्रभारी सुनील शर्मा,रवि प्रकाश, इस्तखार अहमद,चन्द्र प्रकाश शुक्ला,प्रवीण कुमार यादव, दिलीप भारती, आलोक सिंह दरोगा, कालिका तिवारी,इरशाद अहमद, प्रवीण गुप्ता, गोविंद प्रताप मौर्या,अरविंद दुबे, करन यादव, कामेश वर्मा सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
More Stories
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल