सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में नियुक्त सलेमपुर से मीटर दूर परीक्षक कृष्ण मुरारी यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव ने थाना सलेमपुर पे तहरीर देकर अपने ऊपर हथौड़े से जानलेवा हमला होने की बात कही ।मीटर परीक्षक किसी कार्यवश फौजी हाउस के तरफ जा रहे थे जहां उन्होंने पूर्व मे 5 दिन पहले मीटर लगा हुआ देखा था जो कि अभी अचानक वहां मीटर ना होने के कारण मीटर परीक्षक रुक कर उपभोक्ता से पूछने लगे उपभोक्ता द्वारा पूछने पे बताया गया कि मीटर कभी लगा ही नहीं था जिसपर मौके पे आए मकान मालिक से कहा सुनी हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मीटर परीक्षक कृष्ण मुरारी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बात करने के दौरान ही दो लोगों द्वारा उनको मारने पीटने लगे व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे साथ ही कहा कि मोटरसाइकिल की डिग्गी भी तोड़ दिया।पूरे विवाद के बीच सरकारी रजिस्टर गुम हो गया जिसका आरोप मीटर परीक्षक ने चोरी होने की बात कही गई ।मीटर परीक्षक ने जानलेवा हमला व सरकारी काम में बाधा की बात कहते हुए तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण