February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पांच विशेष महाकुम्भ मेला गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर से चलाई जाने वाली विशेष गाड़िया इस प्रकार से है।
19 जनवरी, 2025 को 05104 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 20.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी
19 जनवरी, 2025 को 05103 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।

प्रयागराज रामबाग से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ
19 जनवरी, 2025 को 03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग 17.15 बजे पहुँचेगी।
19 जनवरी, 2025 को 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

गाजीपुर सिटी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी
19 जनवरी, 2025 को 09032 गाजीपुर सिटी-उधना मेला विशेष गाड़ी, गाजीपुर सिटी से 00.30 बजे चलाई जायेगी।
मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।