February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश के लघु व्यापारी समाज पर रहम करे सरकार – मंटू बाबू जायसवाल

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे देवरिया जनपद के लघु व्यापारीयो के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारीगणो की एक अति आवश्यक बैठक नगर पालिका रोड देवरिया पर संपन्न हुई । इस बैठक को सम्बोधित करते हुए- व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ( रजि0) के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक मंटू बाबू जायसवाल ने कहा की आज आनलाईन कम्पनियो के कारण व्यापारी समाज तबाह व बर्बाद हो गया है और धीरे धीरे मध्यम और छोटे छोटे दुकानदार समाप्त हो रहे है । व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ( रजि0) भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है की व्यापार व व्यापारी हित मे आनलाईन कारोबार को प्रतिबंधित करें या आनलाईन कारोबार से रूपया 1/- से 5000/- पाचँ हजार तक के हर प्रकार के सामानो की बिक्री पर रोक लगाये जिससे की प्रदेश के मध्यम और छोटे छोटे दुकानदारो की भी जीविका चल सके । इसके साथ ही प्रदेश के सरकारी आंकड़ो के अनुसार केवल उत्तर प्रदेश मे लगभग 15 से 18 लाख फुटपाथ- पटरी के दुकानदार है जिनका निकायो के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया है और उन फुटपाथ – पटरी के दुकानदारो के जीविका व रोजी रोटी के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने कानुन भी बनाये है और उसी कानुन के अनुपालन मे स्थानिय नगर निकायो के द्वारा उनको लाईसेंस/प्रमाण पत्र भी दिया गया है, और उसी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकार ने विभिन्न बैको से फुटपाथ-पटरी के दुकानदारो को व्यवसाय करने के लिए श्रण भी दिया गया है । उक्त कानुनो मे साफ लिखा गया है की नगर निकायो मे गठित वेडिंग कमेटी ही फुटपाथ-पटरी के दुकानदारो के रोजी रोटी के लिए हर प्रकार का निर्णय लेगी – लेकिन प्रदेश के नगर निकायो मे उक्त वेडिंग कमेटी को सस्पेंड कर दिया गया है और मनमाना तरीके से जिम्मेदार लोग बेचारे फुटपाथ- पटरी के दुकानदारो का उत्पीड़न करते है। एक तरफ सभी नियम कानुन और प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है की – फुटपाथ-पटरी के दुकानदारो को हटाया नही जायेगा या अगर हटाने की अति आवश्यकता पड़ी भी तो पहले उन्हे जगह देकर स्थायी रूप से स्थापित किया जायेगा और उसके बाद ही हटाया जायेगा, लेकिन उक्त कानूनो और मुख्यमंत्री के निर्देशो के विपरित जिम्मेदार लोग केवल फुटपाथ- पटरी के दुकानदारो को हटा देते है उन्हे भगा देते है उनकी दुकानो को तोड़ दिया जाता है – व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ( रजि0) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह मांग करता है इन वर्गो पर भी अपनी कृपा दृष्टि बनाये और इनके साथ भी न्याय करें ।
इन सभी मांगों को लेकर व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ( रजि0) शीघ्र ही मुख्यमंत्री सहित विभिन्न शीर्ष अधिकारियो से मुलाकात कर ज्ञापन देगा ।
इस बैठक मे मुख्य रूप से व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र जायसवाल, प्रदेश महासचिव श्रषिकेश जायसवाल, प्रदेश मंत्री आनन्द जायसवाल , एवं अन्य पदाधिकारीगण व व्यापार मंडल देवरिया के जिला कमेटी सहित , देवरिया जनपद के जिला फुटपाथ ठेला एवं पटरी व्यवसायी सेवा समिति देवरिया के जिलाध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता, जिला महासचिव तारकेश्वर गुप्ता, राजू गुप्ता, अर्जुन राय, मकबूल अंसारी,राजेश गुप्ता,छठठू प्रसाद गुप्ता, तारकेशवर जायसवाल, सत्यप्रकाश जायसवाल,ज्वाला मद्धेशिया,नन्दलाल राजभर,सहित विभिन्न व्यापारी समाज के ट्रेडो के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।