Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेश22 जनवरी को जिला पंचायत सदस्यों की हक और अधिकार के लिए...

22 जनवरी को जिला पंचायत सदस्यों की हक और अधिकार के लिए लखनऊ में अहम बैठक

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अति महत्वपूर्ण बैठक 22 जनवरी को लखनऊ के दारुल सफा विधायक निवास, ए ब्लॉक, कॉमन हॉल, हजरतगंज में आयोजित होगी। जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने जानकारी दी कि बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के पंचायत सदस्य दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर अपने वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों पर चर्चा करेंगे। मुख्य मांगें निम्नलिखित होंगी: सांसद और विधायकों की तरह क्षेत्र विकास के लिए जिला पंचायत सदस्यों को भी एक करोड़ रुपये की वार्षिक निधि देने की मांग, सदस्यों को मानदेय और बीमा का लाभ प्रदान करना, टोल प्लाजा पर गाड़ियों के लिए मुफ्त पास, सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने की मांग। श्री पांडेय ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, विधायकों, और विधान परिषद सदस्यों से मिलकर इन मांगों को पूरा करने की अपील करेगा। श्री पांडेय ने यह भी कहा कि विधान परिषद और विधानसभा में जिला पंचायत सदस्यों के पक्ष में आवाज उठाने वाले माननीय सदस्यों का सम्मान जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। श्री पांडेय ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से अपील की है कि वे 22 जनवरी को होने वाली इस बैठक में पूरी मजबूती के साथ उपस्थित हों, ताकि उनकी मांगों को प्रभावी ढंग से सरकार तक पहुंचाया जा सके। यह बैठक जिला पंचायत सदस्यों के हक और अधिकारों की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments