Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डैैशबोर्ड कि प्रगति ‘ए’ श्रेणी में है। सीएम युवा अभियान के बारे में भी विस्तृत रूप से अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रबन्धक एसबीआई लीड बैंक एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि इस अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में उपस्थित प्रबन्धक एसबीआई लीड बैंक, संत कबीर नगर को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्योग विभाग की उपरोक्त दोनों योजनाओं में सम्बन्धित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का फॉलोअप करते हुए, प्रगति कराना सुनिश्चित करें तथा ओडीओपी वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंक शाखा स्तर पर स्वीकृति-वितरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिससे सीएम डैशबोर्ड की प्रगति में सुधार हो सके। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एमओयू एवं जीबीसी हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी। जिस पर बैठक में उपस्थित एवं उद्यमी मित्र कोे निर्देशित किया गया कि समस्त प्राप्त एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत जो धरातल पर उतरने वाले है, एवं ऐसे एम0ओ0यू0 जिनकी वित्तीय, भूमि, एवं बिजली इत्यादि से सम्बन्धित समस्या हो सभी का निरीक्षण कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, तथा किसी भी प्रकार की समस्या है, तो उपायुक्त उद्योग के माध्यम से अवगत करायें। बैठक में उस्थित उद्यमी/व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद में नालो सफाई एवं कूड़ा डम्पिंग का प्रकरण उठाया गया। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद को निर्देशित किया गया नियमित साफ-सफाई कराते हुए कुड़े का निस्तारण करायें। बैठक में उपस्थित प्रेम नारायण मिश्रा (एडवोकेट) औद्योगिक क्षेत्र, में छिनैती से सम्बन्धित प्रकरण उठाया गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी पुलिस खलीलाबाद को निर्देशित किया गया कि पी0एम0ई0जी के लाभार्थियों के मार्जिन मनी समायोजन औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाय एवं इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जायें तथा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि निदेशक केअवीआई सी गोरखपुर को निर्देशित किया गया कि मार्जिन मनी समायोजन की कार्यवाही नियमानुसार करायें। इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना सम्बन्ध में गठित समिति के समक्ष योजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपायुक्त उद्योग से समन्वय करते हुए पी0एम0 विश्वकर्मा योजनान्तर्गत प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन करते हुए पात्र/अपात्र सूची उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर बबलू गुप्ता, प्रियम राज शेखर पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अवधेश कुमार भारती, अधिशासी अधिकारी,जिला अबकारी अधिकारी संजय कुमार, डा. पवन कुमार सिंह मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, संजय तिवारी मैनेजर, यूपीसीडा, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह सहायक महानिरीक्षक निबंधन, राजेश कुमार गुप्ता सब रजिस्ट्रार, अशोक कुमार यादव, फायर सर्विस, श्रीराम सिंह, सर्वादानन्द पाण्डेय, विनित चढ्ढा, अमित जैन, तथा अन्य अधिकारीगण, उद्यमीगण, व्यापारीगण आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments