Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedएकलव्य माडल विद्यालय में सांसद के औचक निरीक्षण में मिला गुणवत्ता विहीन...

एकलव्य माडल विद्यालय में सांसद के औचक निरीक्षण में मिला गुणवत्ता विहीन भोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सांसद ने केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय में भोजन गुणवत्ता विहीन मिला इस दौरान सांसद ने कड़ी फटकार लगाते कार्यवाही के निर्देश दिये। मिहींपुरवा तहसील के ग्राम बोझिया में जनजाति को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एकलव्य माडल स्कूल का निरीक्षण बहराइच सांसद डॉ आनन्द कुमार गोंड ने किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय की रसोई में बच्चों को परोसा जाने वाला भोजन गुणवत्ता विहीन मिला जिसपर सांसद ने जिलाधिकारी मोनिका रानी सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत पर रसोई के संचालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने को कहा है। केन्द्र सरकार द्वारा बहराइच तथा उसके आसपास जिलों में निवास करने वाली जनजाति के लोगों में शैक्षिक दर बढ़ाने तथा अच्छी आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस पिछड़े क्षेत्र में एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय खोला गया है जिसमें छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में आवासीय सुविधा के साथ साथ भोजन नास्ता दिया जाता है।सांसद डॉ आनन्द कुमार गोंड ने बताया कि एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान रसोई घर में बने भोजन में पौष्टिक विहीन तथा सब्जी व दाल में पानी भरा मिला तथा मेन्यू के अनुसार भोजन नही बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत मैंने डीएम सहित उच्चाधिकारियों से कर संचालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने को कहा है बच्चों के भोजन में किसी प्रकार की मिलावट नही करने दी जायेगी। सासंद द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियां जहां उजागर हुई वहीं सांसद ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए है और जिससे लोगों में व्यवस्था सुधारने की उम्मीद जगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments