मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में गुरुवार की अलसुबह पुलिस और एसओजी की टीम से बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस दौरान तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कानपुर और फतेहपुर में कई मुकदमें दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश पिछले दिनों सर्राफा की दुकान में लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहा था, गैंग बीती रात यह गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसओजी और घोसी थाने की पुलिस ने घेराबंदी की, पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करने लगा। बदमाश के साथ तीन महिलाएं भी थीं। पुलिस ने चोर के कब्जे से 72 ग्राम सोना और 7 किलो चांदी बरामद करने का दावा किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब पुलिस और एसओजी की टीम ने चोरों को घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बीती रात दो महिलाओं और दो पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि घोसी पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में औरैया जनपद का रहने वाला सीताराम गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला राजवीर सिंह, बदायूं का रहने वाला मुकेश, औरैया की रहने वाली विमला और बिहार की रहने वाली मुन्नी परिहार भी गिरफ्तार हुई है।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार