Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित

आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित

पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड द्वारा 9वां आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। आयोजन के दौरान सर्वप्रथम सभागार में 02 मिनट मौन रहकर देश के अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात् जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सहित पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों का स्वागत-अभिनन्दन किया गया। जनपद के अनेकों भूतपूर्व सैनिक, सैनिक आश्रितों एवं विधवाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा 21 पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ0प्रा0) ने पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर है एवं आपका बलिदान सिर्फ अतीत की कहाँनिया नहीं है बल्कि भविष्य की नींव भी है। इस राष्ट्र की अमूल्य स्वतंत्रता, शांति, संप्रभुता के उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व सैनिकों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। पूर्व सैनिकों के परिवार इस बलिदान गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम पूर्व सैनिकों का ध्यान रखें। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पूर्व सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश और समाज आपका चिर ऋणी रहेगा।
कल्याण कार्यकर्ता रमाकांत ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में भारत माता की जय के नारे के साथ आयोजन के समापन की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments