Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedनरायनपुर कोठी ने पथरदेवा को 5 विकेट से हराया

नरायनपुर कोठी ने पथरदेवा को 5 विकेट से हराया


बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बिशनपुर बाजार महंथ त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज मैदान पर हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल
मुकाबले में लायन क्रिकेट क्लब नारायनपुर कोठी ने सनराइजर्स क्लब पथरदेवा को 5 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर नारायनपुर कोठी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पथरदेवा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 134 रन का स्कोर बनाया जिसमें रवि ने 25 गेंद में 63 रन की खेली पारी।
नारायन पुर कोठी की तरफ से मुन्ना ने 4 और साजिद ने 3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी नारायनपुर कोठी की टीम 10 ओवर में ही 135 रन बना कर 5 विकेट से मैच जीत लिया। नारायनपुर कोठी की तरफ से अरुण ने 48 तथा साजिद 16 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच साजिद रहे।
इस मैच के मुख्य अतिथि राकेश शुक्ला प्रधानाचार्य तथा विशिष्ट अतिथि नागेंद्र गुप्ता ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। मैच के अंपायर अजय यादव तथा सद्दाम अंसारी, स्कोरर आरिफ अंसारी रहे। कमेंट्री उरैश बाहुबली ने किया।आयोजक विकास यादव विपिन ठाकुर, विनय सिंह, राकेश यादव, आदित्य, प्रदीप, आकाश, सत्यम आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments