
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों को लेकर तहसील क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया । 14 जनवरी को मकरसंक्रांति का त्यौहार है जिसमें लोगो द्वारा बढ़ चढ़ कर पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है और दान पुण्य किया जाता है । इस कर्म में उपजिलाधिकारी ने सलेमपुर स्थित नदावर घाट, प्यासी घट, लार स्थित चाणुकी घाट का निरीक्षण किया ।
More Stories
अमन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड
होली तथा जुमे के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास
जिले के एक ही गांव 10 युवाओं को मिली पुलिस की वर्दी