February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तरकुलवा ने तरुवनवा को पांच विकेट से हराया

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महंथ त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज बिशनपुरा बाजार के प्रांगण में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन शुक्रवार के मैच में तरकुलवा ने तरुवनवा को पांच विकेट से हराया। टॉस जीत कर तरकुलवा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तरुवनवा की टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाई। जिसमें सागर ने 24 ,दिलशाद ने 33 एवं प्रवीन ने 23 रन बनाया। तरकुलवा की तरफ से रणबीर ने चार और तौकीर ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तरकुलवा की टीम ने 9 ओवर में ही 128 रन बना कर मैच जीत लिया ।जिसमें इमामुद्दीन ने 58 रन की नवाद पारी खेली,योगेश 24 तथा टीपू ने 18 रन की पारी खेली।मैच का उद्घाटन डॉ मेराज अंसारी ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।मैच में अंपायर सोनू अंसारी व अजय यादव रहे।स्कोरर इमामु रहे।कमेंट्री उरैश बाहुबली ने किया।आयोजक विकास यादव,विपिन ठाकुर,लक्की,सगीर, साहिल,अरमान,अमन आदि ने किया।