January 10, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिवहन विभाग के पक्ष में भूमि पुनर्ग्रहण का आदेश जारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद बलिया में आई0एस0बी0टी0 (अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल)/बस स्टेशन स्थापित करने के लिए 01 वर्ष से अधिक समय से निर्माण योजनाएं लम्बित थी, जिलाधिकारी द्वारा गहन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर जनपद बलिया, तहसील बैरिया, ग्राम चांद दीयर, परगना द्वाबा में स्थित गाटा संख्या 4309ग रकबा 5.0604 हे0 भूमि चिन्हित कराकर उत्तर प्रदेश शासन की अनुमति प्राप्त कर आई0एस0बी0टी0 (अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल)/बस स्टेशन स्थापित करने के लिए परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पक्ष में भूमि पुनर्ग्रहण का आदेश जारी किया गया।
यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि इस प्रकार जनपद बलिया में अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल/बस स्टेशन स्थापित होने से जनता की समस्या दूर होगी तथा सरकार की योजना पूर्ण होगी। जिसमें बलिया की विकास की गति तीब्र होगी।