Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोमांचक मुकाबले में महुआपटन ने युसूफ इलेवन पोखरभिंडा को 3 विकेट से...

रोमांचक मुकाबले में महुआपटन ने युसूफ इलेवन पोखरभिंडा को 3 विकेट से हराया

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज विशुनपुरा बाजार के प्रांगण में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मुकाबले में महुआपाटन ने युसूफ इलेवन पोखराभिन्डा की टीम को 3 विकेट से पराजित किया।मैच का आगाज महुआ पाटन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पोखरभिंडा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। वही सोनू ने 39 रन की नाबाद खेल। महुआपाटन की तरह से रवि 3 विकेट,प्रमोद एवं पवन ने 2,2 विकेट लिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए महुआपाटन की टीम रोचक मुकाबले में 35 रन पर ही 5 विकेट गिर गया। जिसमें अजय पटेल ने 3 ओवर में 15 रन दे कर 4 महत्वपूर्ण विकेट समेट लिए।वही अंतिम ओवरों में गोधन 37 रन और प्रमोद 19 रन कि आक्रामक बेटिंग कर अपने टीम को जीत दिलाई।मैच का मैंन ऑफ द मैच गोधन को एसके एलुमिनियम के तरफ से दिया गया।मैच का उद्घाटन के एन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आरिफ अंसारी ने फीता काटकर किया।मैच के एंपायर अजय यादव और सद्दाम अंसारी स्कोरर इमामु अंसारी रहे। कमेंट्री उरैश बाहुबली एवं किशन ने किया।आयोजक विकास यादव,विपिन ठाकुर,इरशाद, शाका,आदित्य,विनय सिंह,अफजल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments