Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयतिब्बत-नेपाल में भूकंप के तेज झटके कापी धरती

तिब्बत-नेपाल में भूकंप के तेज झटके कापी धरती

रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1, बिहार में
भी झटके

भूकंप के झटके से हिली तिब्बत-नेपाल सीमा, कम से कम नौ लोगों की मौत

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
तिब्बत और नेपाल में मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोनों देशों की सीमा से लगे इलाकों में सुबह छह बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। चीन ने जानकारी दी है कि तिब्बत में आए भूकंप से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, सात से ऊपर की तीव्रता के भूकंप के झटके खतरनाक श्रेणी में आते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments