Friday, November 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहन के घर घूमने आया चौदह वर्षीय बालक गायब

बहन के घर घूमने आया चौदह वर्षीय बालक गायब

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जिले के बहराइच अंतर्गत थाना पयागपुर के ग्राम परना में बहन के घर घूमने आया 14 वर्षीय बालक गायब ।
जिसकी तहरीर बहन कंचन पत्नी कुलदीप की तरफ से थाना पयागपुर में दिया गया है।
कंचन पत्नी कुलदीप निवासी परना ने बताया कि 25 दिसंबर को मेरा 14 वर्षीय भाई सरवन पुत्र प्रेम निवासी आंगनपुर थाना रामनगर जिला बाराबंकी घूमने आया था। जो करीब एक सप्ताह तक घर पर रहा 3 जनवरी दिन में 1:00 बजे अपने घर आंगनपुर थाना रामनगर जिला बाराबंकी के लिए निकला था जो आज तक घर नहीं पहुंचा जिसको लेकर परिवार में कोहरा मचा हुआ है! बहन की तरफ से थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र देकर गायब सरवन की बरामदगी कराये जाने की गुहार लगाई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कराई जा रही है!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments