Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकड़ाके की ठंड में नपा अध्यक्ष ने गौ माता को काऊ कोट...

कड़ाके की ठंड में नपा अध्यक्ष ने गौ माता को काऊ कोट पहनाई

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका पैना रोड स्थित कान्हा गौशाला में गौमाता को काऊ कोट पहनाया गया। बताते दे कि कड़ाके की इस ठंड में सोमवार को पैना रोड स्थित कान्हा गौशाला में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने नपा अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप संग गौ माताओ को समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया काऊ कोट को पहनाकर ठंड से सुरक्षा की है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ने कहा कि गाय माता की सुरक्षा व सेवा करना ही हम सभी मानव का धर्म हैं। अतः सेवा के लिए सभी लोगो को आस्था और श्रद्धा भाव से आगे आना होगा।इस दौरान राकेश गहमरी,डॉ मुरारी शर्मा, महेश यादव, नथुनी मद्देशिया आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments