पटना/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार बिहार प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर के एक निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। निबंध का विषय था स्व. डाक्टर मनमोहन सिंह जी: भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार। प्रतियोगिता का आयोजन सिंगरौली, मध्यप्रदेश स्थित एक साहित्यिक संस्थान ने किया था। द्वारा किया गया था। जिसके निर्णायक मंडल ने प्रथम पुरस्कार के लिए श्री अग्रवाल के निबंध को सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए उन्हे विद्यानिवास मिश्र साहित्य सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया है। साथ ही मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी डा.ललित फरक्या पार्थ को द्वितीय स्थान पर रहे।
ज्ञात हो कि श्री अग्रवाल इसके पूर्व अनेक संस्थाओं से पुरस्कृत हो चुके हैं। प्रतियोगिता के आयोजक व संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने निबंध प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को ‘राष्ट्र का एक गौरव’ बताते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
सरस्वती पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टीचर्स ऑफ़ बिहार बालमन पत्रिका का 37वां अंक प्रकाशित
मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी को निलंबित करने का पत्र एसडीपीओ को दिया