दो होनहार शैलेष कुमार यादव व निकुंज निकम उपाध्याय आईआईटी छात्र
गांव के प्रथम अधिकारी आनंद प्रकाश उपाध्याय इन्कमटैक्स कमिश्नर भारत सरकार
एक्शन डायरेक्टर दिलीप कुमार सहीत दर्जनों फ़िल्मी जगत के कलाकार इसी गांव के युवाओं में प्रेरणास्रोत
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) बताते चलें कि जनपद के तहसील कसया के गांव सिधावे पठान पट्टी पचास बर्ष पहले से सैनिकों का गांव कहा जाता रहा है लेकिन अब इस गांव के युवाओं का रूझान उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा मेडिकल शिक्षा के साथ फिल्म सिटी के तरफ बढ़ रहा है जो अपने विद्या को देश विदेश में फैला रहे हैं तथा परिवार जनों समेत जिले व देशवासियों का मान बढ़ा रहे इस गांव के निवासी आनंदप्रकाश उपाध्याय पुत्र रामनरेश उपाध्याय भारत सरकार महाराष्ट्र पुणे में कस्टम कमिश्नर पद पर सेवाएं दे रहे हैं जो इस गांव के प्रथम युवा अधिकारी प्रेरणास्रोत
है इनके कामयाबी से उत्साहित युवाओं ने शिक्षा के प्रति जागरूक हुए तथा इस गांव के प्रथम होनहार युवा शैलेष कुमार यादव पुत्र भगवन्त यादव आईआईटी गुवाहाटी से एमटेक कर अब आईआईटी पटना से पीएचडी छात्र है जो पटना भूविज्ञान पर्यावरण संरक्षण पर शोध कर रहे है 2024 में अंतर्राष्ट्रीयमंच युवा इंजीनियर कांफ्रेंस जकार्ता इंडोनेशिया में सम्मानित हुए हैं तथा
इसी गांव के होनहार छात्र निकुंज निकम उपाध्याय पुत्र चन्द्र प्रकाश उपाध्याय आईआईटी बीएचयू से केमिकल इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र है जो गांव के युवाओं में प्रेरणास्रोत बने हैं बताते चलें कि इस गांव में टेक्निकल एजुकेशन
मेडिकल और इंजीनियरिंग डिप्लोमा डिग्री हेतु छात्र छात्राएं अध्ययनरत है पहले इस गांव की पहचान प्रथम थल सेना में सैनिक के रुप में भूत पूर्व सूबेदार स्व रामदरश यादव ने बनाया जो गांव और युवाओं को प्रेरित कर सेना भर्ती की तैयारी में लगाये जिनके प्रेरणा से सूबेदार स्व रघुनाथ सिंह कैप्टन संजय सिंह सूबेदार रामनारायन यादव,राजवन्त यादव सूबेदार रमाकांत यादव स्व रामजतन यादव सूबेदार महेंद्र
यादव सुनील यादव सूबेदार अशोक सिंह सेना में सेवा किये जो अब रिटायरमेंट हो गये है अब इस गांव में सुबेदार तपनरायन यादव सुमित सिंह पुत्र अशोक सिंह और सोनू प्रसाद पुत्र राम अवध ही सेना में सेवारत हैं। इस गांव के प्रेरणास्रोत प्रथम फिल्म एक्शन डायरेक्टर दिलीप कुमार यादव पुत्र भीखम यादव जो भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के समधी है गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं इनके प्रेरणा से गांव के दर्जनों युवा गोरख यादव विश्वनाथ कुशवाहा विनोद मद्धेशीया राजकुमार कन्हैया यादव बबलू मद्धेशीया फिल्म सोनू यादव फिल्म एडिटर फाइईटर संदीप कुमार यादव फिल्म सिटी में कैमरा मैन फाइटर आदि कलाओं में अपना योगदान दे रहे है इस गांव में चार सरकारी शिक्षक भी सेवा निवृत हो चुके है इस गांव के निवासीनी प्रथम महिला ग्राम प्रधान नेबुलवासदेवी ने गांव में शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन बनवाया जो सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं छोटे से गांव लगभग सौ घरों में बसा है ऐसे सराहनीय उर्जावान गांव को सरकार और जनप्रतिनिधियों स्वयं सेवी संगठनों द्वारा प्रोत्साहित करने व शिक्षा खेल-कूद की सुविधा प्रदान करने की जरूरत है।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज