भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश गांव में स्याही नदी के पास 25 वर्षीय युवक को उसके घर गए दो युवकों ने अपने साथ ले जा कर किसी धारदार हथियार से पीठ पीछे से वार कर हमला कर मरा समझ अज्ञात दोनों युवकों के द्वारा युवक को घायल अवस्था में फेंक दिया गया था। जिसके ईलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई। वहीं मृत युवक की भाभी द्वारा दूरभाष पर खुद के घर से घर आए दो अज्ञात युवकों द्वारा ले जाने एवं शरीर पर नुकीले हथियार से वार कर घायल कर मृत अवस्था में स्याही नदी किनारे। फेक दिए जाने की जानकारी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार की देर शाम एक युवक शौच हेतु गया व देखकर शोर मचाया। तब लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों के प्रयास से स्वास्थ्य केन्द्र बनकटा ले जाया गया जहां गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा नहीं होने एवं सीएचसी बनकटा भुंडवार पर रात्रि कालीन इमरजेंसी इलाज सुविधा नहीं रहने के कारण से जिला अस्पताल रेफर करने के चलते बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
बाद में चर्चा में लोगों द्वारा बताया गया कि श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश गांव के कन्हैया राजभर का पुत्र शिवा राजभर को गांव के ही दो युवक बुलाकर ले गए इसके बाद देर शाम युवक पर हमला कर गांव के दक्षिण स्याही नदी के किनारे नुकीले हथियार से खून से लथपथ छोड़ भागे सूचना मिलते परिजनों द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र बनकटा ले जाते ही रेफर कर दिया गया था।थानाध्यक्ष श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर द्वारा पहुंचकर युवक से पूछताछ किए गए जिला अस्पताल रेफर किए जाने से बीच रास्ते ही इलाज के अभाव में युवक की मौत हो गई है।घटनास्थल पर थानाध्यक्ष के अलावा सीओ शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे साथ ही देर रात करीब 12 बजे पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण कियाl
थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने बताया कि गांव के चार-पांच लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगाl
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र