Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधि विभाग की गौरवशाली परंपरा को क़ायम रखने का होगा पूरा प्रयास...

विधि विभाग की गौरवशाली परंपरा को क़ायम रखने का होगा पूरा प्रयास : प्रो. जितेंद्र मिश्र

प्रो. जितेंद्र मिश्र ने विधि संकाय के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता का कार्यभार किया ग्रहण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के विधि विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता का कार्यभार प्रो.(डॉ.) जितेंद्र मिश्र में ग्रहण किया। प्रो.(डॉ.) जितेंद्र मिश्र इससे पूर्व भी विधि विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता रहे हैं। उन्होंने अपना कार्यभार प्रो.अहमद नसीम से ग्रहण किया। प्रो.अहमद नसीम का कार्यकाल दिनाँक तीन जनवरी को पूरा हुआ है। कुलपति समेत अनेक शिक्षकों ने दी बधाई। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात हुई विभागीय मीटिंग में प्रो. जितेंद्र मिश्र ने कहा कि विधि विभाग की गौरवशाली परंपरा को बनाये रखने का पूरा प्रयास करूँगा। शोध क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा। लीगल ऐड क्लिनिक को और अधिक समृद्ध किया जायेगा। पठन- पाठन और अनुशासन पर होगा विशेष ध्यान।
प्रो. जितेंद्र मिश्र को प्रति कुलपति, पूर्व कुलपति प्रो. रजनी कांत पाण्डेय, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दुबे, प्रो. विनोद सिंह, प्रो. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रो. मनोज तिवारी, प्रो. प्रत्युष् दुबे, प्रो. विमलेश मिश्र, प्रो. श्रीवर्धन पाठक, प्रो. ध्यानेन्द्र नारायण दुबे, प्रो. विनीता पाठक,डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. कृपामणि मिश्र, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. विजय कुमार,डॉ. मनीष कुमार, डॉ अंशु गुप्ता एवं विधि विभाग के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बधाई दी एवं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments