February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।फरेंदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजहना टोला धुसियां निवासी लाल बहादुर पुत्र सीताराम के घर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया,ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया । घर में रखा नगदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक हो गया।
सूचना के बाद भी प्रशासन के तरफ से कोई प्रशासनिक अधिकारी सहायता के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।ग्रामीणों के दूरभाष के सूचना पर पूर्व ग्राम प्रधान व गांव के संभ्रात लोगों द्वारा किए गए सहायता से पीड़ित परिवार ने किसी तरह अपनी रात गुजारी।