April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अलाव व्यवस्था का निरीक्षण

बलिया (राष्ट्र की परम्पर)। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी0पी0 सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा के साथ शीत लहर के दृष्टिगत रात्रि में शहर में स्थित विभिन्न रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। उन्होंने रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था का भी भ्रमण कर जायजा लिया, सभी जगह व्यवस्था ठीक पाई गई। इसके साथ ही उन्होंने बस डिपो, चित्तू पाण्डेय चौराहा, स्टेशन रोड, बालेश्वर मंदिर व भृगु मंदिर आदि का भ्रमण कर शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किया।