
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )! जिले के पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बढते शीत लहर के साथ ठंडक को देखते हुए एसडीएम ने मंगलवार देर रात्रि में जल रहे अलाव की सच्चाई जानने के लिये किया निरीक्षण !इसके साथ ही रास्ते में बिना चादर के घूम रहे लोगों को दिया कंबल।
देर रात उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने कस्बा भूपगज बस स्टॉप पयागपुर खुटेहना कोटबाजार सहित भीडभाड स्थान पर पहुंचकर अलाव की व्यवस्था देखी !उसके साथ आसपास मौजूद पात्र गरीब असहाय लोगों को उनी कंबल देकर ठंड से बचाव कराया।
एसडीएम पयागपुर ने संवाददाता को बताया कि ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव चलाएं जाने की व्यवस्था कराई गई है! लगातार चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर सच्चाई जानने के लिए कमान संभाल ली है !उन्होंने यह भी बताया कि रास्ते में तमाम ऐसे लोग जिनके तन पर ठंडक से बचाव के पर्याप्त वस्त्र नहीं थे !उन्हें रोक कर उनी कंबल दिया गया!
एसडीएम के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी के साथ राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान