Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसार्वजनिक स्थलों पर अलाव की सच्चाई जानने एसडीएम ने किया निरीक्षण

सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की सच्चाई जानने एसडीएम ने किया निरीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )! जिले के पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बढते शीत लहर के साथ ठंडक को देखते हुए एसडीएम ने मंगलवार देर रात्रि में जल रहे अलाव की सच्चाई जानने के लिये किया निरीक्षण !इसके साथ ही रास्ते में बिना चादर के घूम रहे लोगों को दिया कंबल।
देर रात उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने कस्बा भूपगज बस स्टॉप पयागपुर खुटेहना कोटबाजार सहित भीडभाड स्थान पर पहुंचकर अलाव की व्यवस्था देखी !उसके साथ आसपास मौजूद पात्र गरीब असहाय लोगों को उनी कंबल देकर ठंड से बचाव कराया।
एसडीएम पयागपुर ने संवाददाता को बताया कि ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव चलाएं जाने की व्यवस्था कराई गई है! लगातार चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर सच्चाई जानने के लिए कमान संभाल ली है !उन्होंने यह भी बताया कि रास्ते में तमाम ऐसे लोग जिनके तन पर ठंडक से बचाव के पर्याप्त वस्त्र नहीं थे !उन्हें रोक कर उनी कंबल दिया गया!
एसडीएम के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी के साथ राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments