बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी जिले जनुवान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी का चालक समेत पांच महिलाएं गम्भीर रूप से घायल है। सभी घायलों का उपचार सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार निषाद पार्टी द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाली गई है। उसी में शामिल होने के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का काफिला बलिया आ रहा था। मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे काफिले की एक गाड़ी खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान के पास सड़क किनारे पोल को तोड़ती हुई गड्ढे में पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनिल झा व एसडीएम सिकन्दरपुर रवि कुमार समेत तमाम प्रशासनिक अमला सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंच गया। कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में सभी का उपचार शुरू हुआ।
घटना में राकेश निषाद (24) पुत्र संजय निषाद ग्राम बनकट अहिरौला आजमगढ़, रामरति (50) पत्नी विजय निषाद ग्राम हसनपुरा थाना बदलापुर जौनपुर, उषा (42) पत्नी जयप्रकाश ग्राम मलहनी थाना बदलापुर जौनपुर, गीता (40) पत्नी अमरनाथ निषाद ग्राम तेजीबागर थाना मल्हनी जौनपुर, इस्रावती निषाद (40) पत्नी राधे निषाद जनपद कुशीनगर और प्रेमशिला (28) पुत्री पवन कुमार थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर घायल हुई हैं।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण