July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत नेपाल सीमा पर डेढ़ करोड़ चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

अवैध चरस सहित मोटरसाइकिल व एक मोबाइल भी बरामद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमा पर इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ स्नान के मद्देनजर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां बहुत ही सतर्क है, और बारीकी से सीमा पर नजर बनाएं हुऐ है। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता से गश्त व चेकिंग हेतु क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह व प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा दद्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस व उप कमान्डेंट प्रचलन दिलीप कुमार एस एस बी 42वी वाहिनी नानपारा के नेतृत्व में टीम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से सीमा सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर वस्तु व वाहन की सघन चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल से नशीला पदार्थ लेकर कस्बा रूपईडीहा की तरफ आने वाला है। जिसपर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह द्वारा प्राप्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुये मय हमराह प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा दद्दन सिंह व उपनिरीक्षक विजय कुमार व हेड कान्सटेबल अभिषेकधर द्विवेदी थाना रूपईडीहा व एसएसबी टीम व मुखबिर के साथ सीमान्त इण्टर कॉलेज जमुनहा के करीब पहुंचे, मुखबिर के इशारे पर सम्भावित व्यक्ति को चिन्हित कर घेरघार कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम ज्ञान मान हरिजन पुत्र राम बहोरी हरिजन निवासी जानकी ग्राम पालिका वार्ड नं पांच बेलभार जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया। क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह व उच्चाधिकारी एसएसबी के निर्देश पर तलाशी ली गयी तो एक अदद मोबाइल फोन व बोरी में 12 पैकेट जो प्लास्टिक की पन्नी से लिपटे हुये थे को बरामद किया गया।बरामद वस्तु की जांच करने पर उसकी चरस होने की पुष्टि हुई। बरामद चरस को तौलने पर उसका कुल वजन पांच किलो होना पाया गया। पकड़े गये चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। पकड़ी गयी चरस व मोटरसाइकिल कागजात मांगने पर कासिर रहा अतः नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये पकड़े गये व्यक्ति ज्ञान मान हरिजन उपरोक्त को एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय अपराध होने का बोध कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।