February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गौरव अग्रवाल बने उत्तर-पूर्व रेलवे के नए डीआरएम

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गौरव अग्रवाल को उत्तर-पूर्व रेलवे (एन ई आर) का नया मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में रक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। रेल मंत्रालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उनके नाम की घोषणा की।
गौरव अग्रवाल, एन एफ एच ए जी/आई आर एस एम ई (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स) से जुड़े हैं और लखनऊ मंडल के डीआरएम के पद पर कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने आदित्य कुमार का स्थान लिया है, जिनके स्थानांतरण के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।
नए डीआरएम की नियुक्ति से उत्तर-पूर्व रेलवे में संचालन और प्रबंधन में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।