Thursday, November 27, 2025
HomeUncategorizedपत्नी को मृत बताकर की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची थाने

पत्नी को मृत बताकर की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची थाने

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।भिटौली थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पहली पत्नी को मरा हुआ बताकर दूसरी युवती से शादी कर लिया। शादी के चार माह बाद ही पहली पत्नी भी वापस आ गई। पहली पत्नी को जिंदा देख दुसरी पत्नी के होश उड़ गये। दुसरी पत्नी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीड़ित युवती ने थानाध्यक्ष को आप-बीती बताकर न्याय की गुहार लगाई है। लिखित शिकायत करते हुए पीड़िता कुसुम ने बताया कि वह कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बौलिया गांव की रहने वाली है। बीते माह जून में उसकी शादी महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी दुर्गेश गौड़ के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के दौरान उसको यह बताया गया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है जिसकी एक बच्ची है। उसके बात पर भरोसा कर हमारे घर वालों ने शादी कर दिया। शादी के बाद मैं पति के साथ धर्मपुर में रहने लगी। चार माह बाद अचानक उसकी पहली पत्नी खुशबू आ गई। पति ने ही उसे बुलाया और हमें बताया कि यह हमारी पहली पत्नी है। जब मैंने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने मार पीटकर घर से निकाल दिया। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी है। मजबूरन मैं अपने मायके में रह रही हूं। पति दुर्गेश व उसके परिजन मुझे रखने को तैयार नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments