Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedसमूह लोन देने के लिए मोटरसाइकिल रखा गिरवी,मौत

समूह लोन देने के लिए मोटरसाइकिल रखा गिरवी,मौत

विगत एक सप्ताह से समूह लोन वाले एजेंट लोन चुकाने के लिए बना रहे थे दबाव

कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से गृहस्थी चलाने के लिए लिया था लोन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर टोला गोबरही में एकबार फिर समूह लोन ने एक अधेड़ को अपना शिकार बना लिया तो वहीं परिजनों के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार दरअसल सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर टोला गोबरही निवासी मनोहर पुत्र डेबा उम्र करीब 52वर्ष की बीते वृहस्पतिवार की रात को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि मनोहर ने घर गृहस्थी चलाने के लिए कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन ले रखा था।पिछले एक सप्ताह से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों द्वारा घर पर आकर लोन का पैसा चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे,बताया यह भी जा रहा है कि मनोहर इन्ही समूहों के लोन की किस्त चुकाने के लिए वृहस्पतिवार को अपनी मोटरसाइकिल को रु 5000 में किसी के हाथ गिरवी रखकर किस्त अदा किया था।मनोहर अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे जो काफी मिलनसार व्यक्ति थे।बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे सीने में दर्द उठा और बेचैनी होने लगी तो परिजन दवा खिलाये लेकिन दवा बेअसर रही और करीब 1:30 बजे इस पारिवारिक झंझटों से मुक्ति पा लिए।
मनोहर के तीन बेटे विनय 25 वर्ष शैलेश 20 वर्ष सतीश 16 वर्ष में विनय की शादी हो चुकी है जबकि शैलेश और सतीश अभी कुवारे हैं। बड़ा बेटा विनय परिवार की माली हालत दूर करने के लिए अन्य प्रदेश में सिलाई करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments