Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedएसआरए प्रोजेक्ट का ऐतिहासिक क्षण बन गया - चंदक रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड

एसआरए प्रोजेक्ट का ऐतिहासिक क्षण बन गया – चंदक रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) चेंबूर ओम गणेश नगर एसआरए प्रोजेक्ट परिसर बिल्डिंग नंबर एक और दो मे वाशी नाका मे 25 दिसंबर 2024 को को चंदक रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से डिजर्व की कई परियोजना चल रही है
एसआरए परियोजनाएं कि पहले चरण के पुनर्वास भवन घरों पर कब्जा और चाबियां उक्त समारोह में वितरित की जाएगी इस परियोजना झुग्गीवासियों को उनके सपनों का घर उपलब्ध कराने के वादों को चंदक रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से पूरा किया जाएगा विस्तृत जानकारी देते हुए बोहाली सर ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और हमारी प्राथमिकता रहेगी की एसआरए परियोजना के तहत विकास कार्यों को अंतिम रूप देकर समय पर घरों को मुहैया कराना और झुग्गी झोपड़ीवासियों के विश्वास को कायम रखना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments