भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार 24 नवंबर की दोपहर को सलेमपुर मैरवा स्थित एक ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राले पर बिना व्यावसायिक परमिट व रजिस्ट्रेशन नंबर के लिखे ही ट्रैक्टर ट्राले से ईंट ढुलाई कर रहे ट्राले से दुर्घटना में उस ट्रैक्टर चालक की ही दब कर दुर्घटना में हुई मौत की खबर सूत्रों से मिली है। जिनका कहना है कि ओवरलोड होने के कारण गाड़ी का अगला दाहिना पहिया ब्लास्ट कर गया जिससे गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई है। वहीं चर्चा रही कि पूरी ट्राली एवं ईंट तथा डेड वाडी भी उठा कर ले गए भट्ठे के लोग फिर भी जनता में खामोशी है रही जबकि वहीं मरने वाला मुन्ना विलास पुर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष बताया जा रहा है।जबकि मौके पर जुटी भीड़ में लोगों द्वारा इस घटना को लेकर लोगों में तरह की चर्चा रही जबकि वहीं इस संदर्भ में बनकटा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह से पत्रकार द्वारा जानकारी किए जाने पर मृतक के शव युवक के परिजनों के कहने पर पंचनामा करा कर सुपर्द किए जाने की खबर सामने आई है।घटना बनकटा थाने के सटे पूर्व में बनकटा अहिरौली बघेल मार्ग स्थित लाला टोला में पिच सड़क के दाहिने पटरी पर हुई है।जो कि पश्चिम तरफ से ईंट भट्ठे से इंट ले कर पूर्व की ओर जा रहा था। वहीं अचानक ट्रैक्टर का पहिया फट जाना ही प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा चालक के मौत का कारण बनना बताया जा रहा है।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार