
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वधान में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी हो रही है जहां मुख्य विकास अधिकारी की बैठक में मिले निर्देश के क्रम में एवं खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक नवाबगंज के जूनियर हाईस्कूल चौगड़वा के खेल मैदान में 27 दिसंबर और 28 दिसंबर में आयोजित किया जायेगा। इन प्रतियोगिता में सब जूनियर (अंडर 16 वर्ष) जूनियर (अंडर 20 वर्ष) और सीनियर कैटेगरी में 20 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ी प्रतिभाग (बालक एवं बालिका दोनों) करेंगे। खेलो में एथेलेटिक्स ( दौड़ 100 मीटर, 200मीटर, 400 मीटर, गोला फेक और डिस्क थ्रो) कब्बड्डी की टीम, ऊंची कूद, लंबी कूद, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन और बॉलीबॉल की टीम प्रतिभाग कर सकती है। ब्लॉक नवाबगंज की सभी ग्राम पंचायत के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। सभी को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। सभी विजेता खिलाड़ी को जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा ।उसके बाद गोरखपुर जोन में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों में से विजेता खिलाड़ीयो को राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेना होगा। खण्ड विकास अधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन 27 तक संपर्क कर ले जिससे 28 दिसंबर प्रात: नौ बजे सुव्यवस्थित ढंग से प्रतियोगिता प्रारंभ कराई जा सके।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई