
गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कर कमलों द्वारा बलरामपुर फांउडेशन, इकाई’ मैजापुर चीनी मिल के सौजन्य से थाना-कटरा बाजार में परमपरागत 1000 कम्बल का वितरण किया गया, जिसमें अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी, करनैलगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, तहसीलदार, करनैलगंज, प्रभारी निरीक्षक, थाना-कटरा बाजार, नायब तहसीलदार, करनैलगंज आदि एवं बलरामपुर फाउडेंशन, इकाई-मैजापुर चीनी मिल की ओर से उक्त कार्यक्रम में श्री पवन कुमार चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (गन्ना), श्री सौरभ गुप्ता. प्रशासनिक अधिकारी एवं श्री राजेश सरोहा, प्रबन्धक (गन्ना) आदि मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक, गोण्डा के द्वारा प्रशंसा की गयी और कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन, इकाई-मैजापुर चीनी मिल के सौजन्य से निगमित सामाजिक प्रशंसनीय सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं जिसकी लोकहित में अत्यन्त आवश्यकता है और यह भी कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन, इकाई-मैजापुर चीनी मिल प्रशासन प्रंशसा का पात्र है जिसके द्वारा निरन्तर सामाजिक कार्य किये जा रहे है जो सराहनीय है। मैजापुर चीनी मिल की और से मुख्य महाप्रबन्धक, श्री सन्दीप अग्रवाल जी ने उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बताया कि बलरामपुर फाउंडेशन, इकाई-मैजापुर चीनी मिल द्वारा समय-समय पर अनेकों सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं और भविष्य में भी किये जाते रहेंगे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!