July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध कब्जा खाली कराने गई राजस्व टिम और पुलिस बल बैरन लौटी

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बुजुर्ग में अवैध कब्जा खाली कराने गई राजस्व टिम और पुलिस बल को बैरन लौटना पड़ा । रामपुर बुजुर्ग ग्राम सभा में सरकारी जमीन पर कुछ लोगो ने सालो से अवैध कब्जा कर रखा है जिसको खाली कराने के लिए ग्राम सभा के ही संजय सिंह,अवधेश सिंह, तुलसी सिंह, आदि लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया था । जिस पर राजस्व विभाग की गाड़ी को चलते चलते सालो लगे कई बार जमीन के नापी जोखी का भी दौर चला । अंततः वह मौका आया जब अवैध कब्जा खाली कराने उपजिलाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर के साथ राजस्व टीम और पुलिस बल पहुंची लेकिन कब्जा करने वाले लोगो के भारी विरोध के आगे राजस्व टिम और पुलिस बल को पीछे आना पड़ा एक महिला द्वारा बुलडोजर के आगे बैठने और कब्जा नहीं हटाने दिया और अवैध कब्जा खाली नहीं कराया जा सका और बुलडोजर के साथ राजस्व टिम और पुलिस बल को बैरन वापस होना पड़ा