Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकांग्रेसियों ने निकाला डॉ आंबेडकर सम्मान मार्च ,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने निकाला डॉ आंबेडकर सम्मान मार्च ,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

देश के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में आज आयोजित डॉ आंबेडकर सम्मान मार्च के क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में नगर के रामगुलाम टोला स्थित अम्बेडकर चौक से डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नगर की सड़कों पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम हरिशंकर लाल को सौंपकर देश के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता व देशवासी बर्दाश्त नही करेंगे ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा लेकर देश के लोंगों से माफी मांगनी चाहिए। सभी कांग्रेस जन राष्ट्रपति से इनकी माफी व इस्तीफा देने की मांग के लिए आज पत्रक सौंपे हैं।किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन के अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी ने कहा कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा। भाजपा व इसके मूल संगठन के लोगों ने हमेशा से ही डॉ आंबेडकर का अपमान किया है।पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राकेश ने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।पूरा देश जान गया है कि भाजपा संविधान को खत्म कर मनु स्मृति लागू करना चाहती है।कांग्रेस पार्टी उनके इस इरादे को सफल नही होने देगी।मार्च निकालने वालों में दीनदयाल यादव, दीनदयाल प्रसाद,आनन्द देव गिरि, नीलेश मणि,नागेन्द्र शुक्ल, ऋषिकेश मिश्र, नौशाद रजा,आलोक त्रिपाठी राजन,अब्दुल जब्बार,नौशाद खान,जुलेखा खातून, सुहैल अंसारी,भरत मणि त्रिपाठी, गोविंद मिश्र, मधु शर्मा,रीता देवी,मार्कण्डेय मिश्र, उत्तेज मिश्र,प्रेमलाल भारती,महेन्द्र अम्बेडकर,आनंद शंकर,शिवशंकर सिंह, निर्मला वर्मा,रणजीत शुक्ल,धर्मेन्द्र पांडेय, मनोज मणि,जवाहर बरनवाल, सच्चिदानंद मिश्र, जयप्रकाश पाल,सुबाष राय,रमाशंकर यादव,कमलेश मिश्र ,भीम विश्वकर्मा, हर्षित सिंह ,धनंजय पांडेय,धर्मवीर भारती,एम ए खान,राशिद अंसारी,अंकुर भारती आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments