बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )नगर पंचायत पयागपुर में स्थित रैन बसेरा का सोमवार शाम 6:00 बजे उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने औचक निरीक्षण कर रात्रि में ठहरने वाले यात्रियों की व्यवस्था को देखी
एसडीएम पयागपुर ने यात्रियों के ठहरने के साथ खाने पीने की व्यवस्था किए जाने का भी निर्देश दिया उन्होंने बताया कि इकौना पयागपुर मार्ग पर स्थित रैन बसेरा बना हुआ है जिसके देखरेख के लिए दो लोगों की ड्यूटी लगाई गई है! साथ अलाव की व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने का निर्देश दिया और कहां की ठंडक का मौसम है इसलिए यहां पर अलाव जलते रहना चाहिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी!