Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedबेकरी की दुकानों पर की गई छापेमारी

बेकरी की दुकानों पर की गई छापेमारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

क्रिसमस पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटखोरो के विरुद्ध अभियान की शुरुआत कर दिया है। पहले दिन सोमवार को टीम ने तिखमपुर, हनुमानगंज व गड़वार रोड में बेकरी के प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाया । टीम ने चार प्रतिष्ठानों से पाव रोटी, क्रीम रोल, केक, पेस्ट्री, मैदा, फ्रूट केक, जेली आदि के तेरह नमूने लिये।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में टीम चार बेकरी के प्रतिष्ठानो पर छापेमारी कर तेरह नमूने लिये सभी नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि क्रिसमस पर्व को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते नमूने को संग्रहित करेगी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज शुक्ला, ओम प्रकाश, अखिलेश ओम प्रकाश यादव शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments