Wednesday, December 24, 2025
Homeमहाराष्ट्रपब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )। भांडुप पश्चिम में पब्लिक पुलिस मिडिया न्यूज़ का 10 वर्ष पूरे होने पर संपादक वीरेंद्र शर्मा ने सभी चाहने वाले व शुभचिंतको के साथ अपनी इस पल को साझा किया इस मौके पर मंगलमय सेवा संस्था के अध्यक्ष कामता प्रसाद शर्मा और पत्रकार जगत के आधार स्तम्भ व हमला समाचार पत्र के संपादक कमल वर्मा , वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाण्डेय संजय राय भारत संवाद के संपादक अरविद शर्मा एवं अनिल मिश्रा अनिल पाण्डेय सहित कई मान्यवर की मौजूदगी मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही साथ दुनिया बड़ी ज़ालिम है यह संदेश युक्त सांग का पोस्टर लॉचिंग का कार्यक्रम भी हुआ। इस एल्बम सॉन्ग के सभी सितारे और उन सभी के साथी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments