December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीणो ने बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ग्राम पंचायत झाला तरहर गांव के आसपास बंदरों के आतंक से आजीज हो चुके हैं ग्रामीण फसलों के नुकसान के साथ आए दिन हमला बोलकर घायल कर रहे लोगों को जिससे गांव में छोटे बड़े सभी लोगों के लिए घातक बने हुए है
सैकडो की संख्या में घूम रहे लाल रंग के बंदर से खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोलकर आए दिन घायल कर दे रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण गांव के तारा देवी पत्नी रामपाल इंदल आदि की है खेत में घास छीलने गए थे जहां हाल ही में आतंकी बंदरों ने हमला बोलकर घायल कर चुके हैं स्थानिक ग्रामीणों ने कई बार बंदरों को पकड़वाय जाने की मांग भी कर चुके हैं वर्तमान में बंदरों की संख्या सैकडो हो चुकी है! जबकि मोहम्मदपुर ककरहा मधनगरा त्रिकोलिया आदि गांव में कई वर्षों से बंदरों के आतंक के संबंध में ग्रामीणों की तरफ से उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर ग्राम पंचायत निधि से लगभग 800 बंदर पकड़ कर जंगल में छोड़े गए
वही झाला तरहर गांव के ग्रामीण बंदरों के आतंक से मुक्ति पाये जाने के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाना शुरू कर दी है तहसीलदार पांडे सुनील पांडे रामचंद्र सिंह अशोक कुमार प्रवीण कुमार धर्मराज ज्योति प्रकाश सहित दर्जनों लोगों ने बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की है!