December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला में मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स के मौके पर कुर्ला से बड़े ही सादगी से शनिवार रात को शाही संदल निकाला गया । इस संदल को इस साल अजमेरी ख्वाजा कमेटी ने बड़े ही शांति पूर्वक निकाला और फातिया पढ़कर प्रदेश और देश की ख़ुशहाली की दुआ मांगी । इस संदल के अवसर पर भारत की मुसकान के संपादक अकील खटीक नासिर खान महाराष्ट्र सनसनी कलम के संपादक अशफ़ाक़ भाई सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद नौजवानों ने ना ही ढोल और नाही कव्वाली को रखा बल्कि इस संदल में सिर्फ दावते इस्लामी के जिम्मेदारान ने नात को बढाते हुए निकाला व पूरे कुर्ला में एक मिसाल कायम की। कुर्ला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने सभी को ऐसे ही संदल निकालने की अपील की और पूरी कमेटी का शुक्रिया अदा किया ।