गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्राचीन इतिहास, पुरातत्त्व एवं संस्कृति विभाग मे भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के उपलक्ष में भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता संपन्न हुई। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रज्ञा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में ‘अटल जी एवं सुशासन’ विषयक भाषण प्रतियोगिता तथा भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन एवं कविताओं पर आधारित एकल काव्यपाठ आयोजित हुआ।
प्रतियोगिता में विभाग के विद्यार्थी, शोधार्थी तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रतिभागी विद्यार्थियों में भाषण प्रतियोगिता में शशिकान्त त्रिपाठी को प्रथम स्थान, रामू मिश्रा द्वितीय तथा कु. तृप्ति सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में मानसी शुक्ला प्रथम, श्यामली जायसवाल को द्वितीय व संघप्रिया एवं पल्लवी मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का संयोजन एवं संचालन प्रो. दिग्विजय नाथ ने किया। प्रो. प्रज्ञा चतुर्वेदी, प्रो. कमलेश कुमार गौतम एवं प्रो. रामप्यारे मिश्र प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में शामिल रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रो. ध्यानेन्द्र नारायण दूबे, डॉ. पद्मजा सिंह ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. प्रज्ञा चतुर्वेदी ने विजेता प्रतिभागियों को आगामी वसन्त पंचमी के अवसर पर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र