Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसपाइयों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा

सपाइयों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा

प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। संविधान निर्माता और गरीब , शोषित वंचित ,मजलूमो के मसीहा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के विषय मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद मे की गयी अपमानजनक टिप्पणी के विरुद्ध उनके इस्तीफे और बर्खास्तगी की माग को लेकर,शनिवार को समाजवादी पार्टी के हजारो कार्यकर्ताओं ने देवरिया मुख्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। शनिवार को सुबह ग्यारह बजे हजारों की संख्या मे सपा कार्यकर्ता बास देवरिया स्थित सपा कार्यालय पर इकट्ठे हुए और वहां से जुलूस की शक्ल मे अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर नारे लगाते हुए, जलकल कोतवाली रोड होते हुए कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे। कार्यकर्ता अपने हाथों मे डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का फोटो लिये हुए थे । इस अवसर पर ब्यास यादव ने कहा कि अमित शाह ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पर टिप्पणी करके इस देश के दलितों ,शोषितो, पिछडा वर्ग और गरीबों का अपमान किया है ।इस अपमान को कभी बर्दाश्त नही किया जायेगा और अमित शाह की बर्खास्तगी तक संघर्ष किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सलेमपुर स्वामीनाथ यादव, पूर्व विधायक बरहज स्वामीनाथ यादव, पूर्व एम एल सी जेपी जायसवाल, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गेॅदालाल यादव, पूर्व अध्यक्ष दिलीप यादव, जिला महासचिव मंसूर हसन, अशोक यादव, अशोक कुमार कुशवाहा विरेन्द्र कुमार गुप्त पूर्व चेयरमैन बरहज,राम बहादुर यादव, जिला सचिव रामविलास प्रजापति,गब्बू लाल विश्वकर्मा ,अम्बिका यादव, सन्तोष यादव,रामनाथ चौहान,गोपी यादव ,पंकज कुमार वर्मा,पृथ्वीनाथ प्रजापति,कमलेश पाण्डेय, अमरेन्द्र यादव आदि हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments