February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव समारोह का हुआ समापन

120 अंक पाकर नीला दल बना चैंपियन

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुआरी पथरदेवा खेल मैदान में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव समारोह के समापन दिन के मुख्य अतिथि नगर पंचायत पथरदेवा के चेयर मैंन कमलेश सिंह क्रांति रहे।क्रीड़ा महोत्सव का आगाज मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान छात्रा निशु,संध्या ने सरस्वती बंदना एवं रिया,शिवांगी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
क्रीड़ा महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश सिंह क्रांति ने कहा कि खेल से छात्रों की प्रतिभा निखरती है।वही व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेल भी जरूरी है।विशिष्ट अतिथि डॉ मिथिलेश कुमार सिंह संरक्षक उतर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद व माधव सिंह जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।इस लिए शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है।खेल में नीला दल 120 अंक प्राप्त कर बालक वर्ग के फिरोज चैंपियन तो बालिका वर्ग के हरा दल 103 अंक प्राप्त कर संजना सिंह चैंपियन रही।बालक वर्ग से दौड़ में बिट्टू ,गोलक्षेपण में मिलन,भालाक्षेपण में फिरोज, लम्बीकूद में सत्यम केकड़ा रेस में अनूप विजेता रहे।वही बालिका वर्ग में कबड्डी,दौड़,खो खो,म्यूजिक रेस में संजना सिंह,सबिता,आरोही विजेता रही।सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि क्रांति सिंह एवं प्रधानाचार्य आशुतोष दयाल मणि ने मेडल एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य आशुतोष दयाल मणि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामदास ने किया।इस दौरान प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र उपाध्याय,प्रधानाचार्य इरशाद अहमद,प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव, प्रधानाचार्य धनंजय सिंह, प्रवक्ता राजेश पांडेय,प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद,राजू भारती,शिक्षक अंगद तिवारी,शैलेंद्र सिंह,जगदीश प्रसाद समेत आदि लोग मौजूद रहे।